पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को केवाईसी कराना जरूरी है. केवाईसी करने के लिए अभी तक किसानों की जानकारी और अंगूठे का निशान लिया जाता था
किसानों के लिए अब फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा की शुरुआत भी शुरू हो चुकी है. जो किसान अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से भी कर पाएंगे
मोबाइल एप के जरिये फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा सरकार ने पहली बार किसी केन्द्रीय कल्याणकारी योजना के लिए शुरू की है.
किसानों को अब केवाईसी कराने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. वे घर बैठे भी अपने फ़ोन के जरिये केवाईसी पूरी कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना के लाभार्थी अब वन टाइम पासवर्ड और फिंगरप्रिंट के बाजार अपने फ़ोन से चेहरे को स्कैन करके भी केवाईसी की जा सकती है
गुरुवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर यह मोबाइल एप को लांच किया.
जिसके माध्यम से किसान घर बैठे केवल अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से केवाईसी कर सकते हैं.
अभी तक किसानों को पीएम किसान योजना के अंतर्गत सरकार ने 13 किस्तों का भुगतान कर दिया है.
बुजुर्गों को केन्द्रों पर जाकर फिंगर प्रिंट के माध्यम से केवाईसी कराने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा के जरिये बुजुर्गों को भी राहत मिलेगी.